image credit-social media

किसी के बैंक खाते में अचानक से बड़ी राशि आ जाए तो वो एकाएक परेशान हो सकता है और खुश भी हो सकता है. ऐसा ही कुछ द्रश्य तुकमीरपुर स्थित राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय नंबर-एक की शिक्षिका वंदना चौहान के साथ हुआ.

मंगलवार को सुबह उनकी आंख खुली तो पता चला कि उनके बैंक खाते में 36 लाख रुपये आ गए हैं. अचानक इतनी बड़ी राशि खाते में आने से वो घबरा गई. इसके बाद वो बैंक पहुंचकर इस संबंध में अपनी शिकायत को दर्ज कराया.

इस दौरान उसने बैंक कर्मचारी को सारी बात से अवगत कराया. कहा कि उनके खाते में इतनी बड़ी राशि पहुंच गई है. बैंक ने जांच की तो पता चला कि ये राशि यूपी सरकार की ओर से जारी की गई है वास्तव में ये राशि up राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के लिए जारी की गई थी लेकिन तकनीकी कारणों से ये राशि शिक्षिका के खाते में पहुंच गई.

बहरहाल बैंक ने 36 लाख रुपये राशि को फ्रीज कर दिया. इस संबंध में यूपी सरकार और राशि जारी करने वाली बैंक को सूचना दे दी गई है.

गौरतलब है कि वंदना परिवार के साथ उत्तरी दिल्ली के नेहरु विहार में रहती है उनके पति मोहित कुमार भी राजकीय बाल उच्चतर विद्यालय नंबर-दो में शिक्षक हैं. वंदना ने बताया कि सुबह मोबाइल में आए sms को देखा तो तो पता चला कि 26 लाख रुपये कहीं से आए हैं उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति को दी.

इसके बाद वो स्कूल पहुंची. स्कूल से छुट्टी के बाद पति को लेकर बैंक शाखा पहुंची और सारी जानकारी दी. तब जाकर बैंक के कर्मचारियों ने इसकी डिटेल निकाली तो सच्चाई निकलकर सामने आई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here