पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम इन दिनों आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां टी-20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है, वहीं दूसरी ओर महिला टीम अपने घर में आयरलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज का आगाज करने को तैयार है.

मगर इन सबके बीच पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारुफ का एक बड़ा बयान आया है उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पोल खोलकर रख दी है.

मारुफ ने इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीसीबी को खरीखोटी सुनाई है, उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुआ कहा है कि करीब 8 साल से महिला खिलाड़ियों की फीस नहीं बढ़ी है.

बिस्माह मारुफ ने कहा कि महिला खिलाड़ी भी पुरुषों की तरह ही कड़ी मेहनत करते हैं ऐसे में सभी को समान वेतन मिलना चाहिए जैसा कि भारत और न्यूजीलैंड देशों में मिलता है, इसके साथ ही बिस्माह ने पीसीबी की पोल खोलते हुए हा कि 8 साल से महिला खिलाडियों का वेतन नहीं बढ़ा है.

पाकिस्तानी बोर्ड को भारत, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की बराबरी करने के लिए अभी और मेहनत करने की जरुरत है. पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान मारुफ ने कहा, मेरा मानना है कि महिला क्रिकेटर्स भी कड़ी मेहनत करती हैं, इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को अब भारत, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बराबरी पर आने के लिए काफी विकास करना होगा.

गौरतलब है कि आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है, यहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा, तो वहीं समापन टी-20 सीरीज होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here