हिमांचल प्रदेश के ऊना में एक पंचायत चुनाव से संबंधित रखती हुई पोस्ट खूब वायरल हो रही है. जिसमें मतदाता सूची में घनघोर गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. पंचायत चुनाव को लेकर इस समय सियासी गर्मी चरम पर है. कई जगह से मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की बातें सामने आ रही है. वहीं कई लोगों के नाम सूची से गायब बताए जा रहे हैं.

उना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र की एकमात्र नगर पंचायत टाहलीवाल में मतदाता सूची को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने नगर पंचायत चुनाव क लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट डालकर वोटों के गोरखधंधे का आरोप लगाया है. मुकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक पते और मकान के नाम पर ही 102 वोट बनाए गए हैं.

image credit-getty

नगर पंचायत टाहलीवाल के चुनाव में एक पते औप एक ही मकान पर बनाए गए वोटों में अधिकांश प्रवासी है. उन्होंने मतदाता सूची भी दर्शाकर धांधली का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक प्रशासन इस मामले को लेकर अनभिज्ञ है.

एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि इस तरह की अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच पड़ताल की जाएगी. वहीं नगर निकाय चुनाव के परिणाम के बाद अब नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की इस पोस्ट ने हलचल जरुर पैदा कर दी है.

हिमांचल में हाल ही में पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची बनाई गई थी. इस दौरान चंबा समेत कई जिलों में लोगों के नाम सूची से गायब मिले हैं एक जगह तो प्रधान रह चुके शख्स का ही नाम इस सूची से गायब है. वहीं कांग्रेस सरकार में मंत्री रहें सुधीर शर्मा का नाम भी मतदाता सूची से गायब है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here