Image credit: social media

बरगद का पेड़ काफी बड़ा और घना होता है. इसकी उम्र भी काफी अधिक होती है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा बदगद का पेड़ किस देश में है और ये कितना विशाल है. अगर नहीं जानते हैं तो जान लीजिए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े बरगद के पेड़ में बारे में.

Image credit: social media

दुनिया का सबसे बड़ा बदगद का पेड़ भारत में मौजूद है. ये विशालकाय बरगद पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डेन में है. इस पेड़ को यहां पर सन 1787 में लगाया गया था. इस पेड़ की इतनी जड़ें और शाखाएं फैली हुई हैं कि देखने में ये एक पूरा जंगल जैसा दिखाई देता है.

ये पेड़ लगभग 14500 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और तकरीबन 24 मीटर ऊंचा है. इसकी 3618 से अधिक जटाएं हैं जो अब जड़ों में तब्दील हो गई हैं. इस पेड़ पर पक्षियों की 80 से अधिक प्रजातियां रहती हैं. साल 1987 में भारत सरकार ने इस विशलकाय बरगद के पेड़ के सम्मान में एक डाक टिकट भी जारी किया था.

Image credit: social media

13 लोगों की टीम इस पेड़ की देखभाल में लगी रहती है. इसकी समय-समय पर जांच की जाती है ताकि इसे कोई नुकसान न पहुंचने पाए. इस पेड़ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here