पेड़ पौधों के बिना हमारी इस पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. हालांकि धरती से पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है. औद्योगिककरण में तमाम जंगल साफ़ हो गए. जिसका सीधा असर जलवायु पर दिखता है. दुनिया इसको लेकर जागरूक तो है लेकिन उतना नहीं जिसकी जरूरत है. खैर, हम आपको आज एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो करीब 600 से 800 साल पुराना पेड़ है.

यह पेड़ दुनिया का सबसे लंबा पेड़ माना जाता है. दुनिया का सबसे उंचा जीवित पेड़ रेडवुड नेशनल पार्क, कैलीफोर्निया में स्थित है. इसकी उंचाई करीब 115.85 मीटर है. यह अमेरिकी संसद और स्टेच्यु ऑफ़ लिबर्टी से कहीं ज्यादा ऊंचा है.

इस पेड़ का नाम है हाइपर्शन. इस पेड़ की खोज साल 2006 में हुई थी. दुनिया का सबसे लंबा पेड़ होने की वजह से इसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. रेडवुड नेशनल पार्क में स्थित ये पेड़ काफी दूर से साफ़ नजर आता है.

क्या है एक पेड़ की अहमियत

एक पेड़ सालभर में करीब 20 किलो धूल और 20 टन कार्बन डाईऑक्साइड सोखता है. पेड़ हर साल 700 किलोग्राम ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है. गर्मियों के वक्त पेड़ के नीचे तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रहता है. इसके अलावा पेड़ हर साल करीब 1 लाख वर्ग मीटर दूषित हवा फिल्टर करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here