टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को हार मिली तो प्रदर्शन और टीम चयन पर सवाल खड़े हो गए. अब नए साल की शुरुआत होते ही बीसीसीआई ने बदलाव की शुरुआत करदी है. रविवार को एक रिव्यु मीटिंग बीसीसीआई द्वारा की गयी. जिसमें टीम इंडिया के प्रदर्शन और आगे के प्लान पर चर्चा हुई. अब बोर्ड की नजर वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर टिकी है.

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह की अगुवाई में हुई बैठक में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण मौजूद रहे.

बीसीसीआई ने तय किया है कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी से ही 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जिन्हें रोटेशन के हिसाब से वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जाएगा. बोर्ड ने इसके लिए अभी से 20 खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट कर लिया है. इनके फिटनेस, तैयारी और वर्क लोड का ध्यान रखा जाएगा और रोटेशन में मौका दिया जाएगा. ताकि अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वर्ल्ड कप तक खिलाड़ियों की रिदम बनी रहे.

आईपीएल में लो ब्रेक

बीसीसीआई ने एक अहम फैसला लिया है. अब खिलाड़ियों और आईपीएल फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेगा. ताकि वर्ल्ड कप और अन्य अंतर्राष्ट्रीय मैचों के मद्देनजर खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज किया जाए. साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ पूल में शामिल प्लेयर्स को आराम देने या ब्रेक लेने में छूट देने पर भी मंथन किया जाए.

इस रिव्यु मीटिंग में यो-यो टेस्ट की वापसी का ऐलान भी हुआ. कुछ वक्त पहले यो-यो टेस्ट पर रोक लगाई गयी थी. लेकिन अब इसे फिर वापस लाया गया है. इसके अलावा इमर्जिंग खिलाड़ियों को अब घरेलु सीरीज में लगातार खेलना होगा, ताकि वह नेशनल टीम के चाय के लिए तैयार हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here