इसी वर्ष होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को हुई रिव्यु मीटिंग में कई बातों पर विचार विमर्श किया गया. जिसमें वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी चर्चा हुई. अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. ये सभी 20 खिलाड़ी अगले 35 वनडे मैचों में रोटेट होते रहेंगे.

बीसीसीआई ने इन 20 खिलाड़ियों के नाम जारी नहीं किए हैं, लेकिन बोर्ड जल्द ही इसको लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है. ऐसे में फैन्स के मन में सवाल उठ रहा है कि वह कौन से 20 खिलाड़ी होंगे. आइये जानते हैं उन संभावित 20 खिलाड़ियों के बारे में जो अपनी जगह बना सकते हैं.

बल्लेबाज – कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव का इन 20 खिलाड़ियों की सूची में होना तय है. इसके अलावा शुभमन गिल भी लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

विकेटकीपर – विकेटकीपर बल्लेबाजों में केएल राहुल, संजू सैमसन और ईशान किशन लिस्ट में हो सकते हैं. ऋषभ पंत फिलहाल एक्सीडेंट के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनके कई महीनों तक टीम से बाहर रहने की संभावना है. अगर वह वापसी करते हैं तो संजू सैमसन की जगह ले सकते हैं.

ऑलराउंडर्स – ऑलराउंडर्स की बात करें तो रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंडया और अक्षर पटेल स्वाभाविक तौर पर इन 20 खिलाड़ियों में होने चाहिए. जडेजा फ़िलहाल इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं, लेकी वह आए वाले दिनों में मैदान पर दिखेंगे. वाशिंगटन सुन्दर के भी लिस्ट में शामिल होने की संभावना है.

गेंदबाज – स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल शामिल किए जा सकते हैं. वर्ल्ड कप भारतीय जमीं पर होगा. ऐसे में कुलदीप-चहल की जोड़ी कारगर साबित हो सकती है. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है. बुमराह फिलहाल इंजरी की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं.. जल्द ही उनके एक्शन में आने की उम्मीद है.

संभावित 20 खिलाड़ी – रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, सजू सैमसन(विकेटकीपर), ईशान किशन(विकेटकीपर), केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या(उप-कप्तान), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here