आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाबः शहद कभी खराब नहीं होता.

सवालः दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
जवाबः आइसलैंड

सवालः भारत में रात और दिन कब बराबर होते हैं?
जवाबः 21 मार्च और 23 सितंबर

सवालः दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है?
जवाबः मैंशीनील को दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कहा जाता है. इस पेड़ में सेब जैसा फल होता है जिसका एक भी टुकड़ा खाने से इंसान की जान जा सकती है.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदने पर काली, इस्तेमाल करने पर लाल और फेंकने पर सफेद हो जाती है?
जवाबः कोयला

सवालः वो कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?
जवाबः पसीना

सवालः दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?
जवाबः दुनिया का सबसे अमीर देश कतर है.

सवालः कंप्यूटर और कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः कंप्यूटर को संगणक और कैलकुलेटर को गणक कहते हैं.

सवालः किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
जवाबः सिंगापुर

सवालः दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः माचिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः दिया सलाई

सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार

सवालः विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है?
जवाबः केस्पियन सागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here