
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को यूथ फ्रंटल के प्रमुखों से बातचीत की, इस दौरान अखिलेश ने भेंट कर संगठनात्मक स्थिति, युवाओं के समक्ष बेरोजगारी, शिक्षणकार्य में बाधा तथा अन्य समस्याओं पर चर्चा की.
बैठक में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द गिरि, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामकरन निर्मल तथा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा शामिल थे.
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल भी उपस्थित थे. युवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के कारण लोकतंत्र पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. शांतिपूर्ण विरोध पर इस तरह का योगी सरकार द्वारा अमानवीय कृत्य गलत है.
बीजेपी सरकार में लगातार घटनाएं ये बता रही हैं कि अपराधियों में किसी प्रकार का खौफ नहीं है. भाजपा सरकार जहां एक ओर एक जिला, एक उत्पाद को बढ़ावा देने की बात करती है लेकिन हकीकत में ‘हर जिला जमकर अपराध’ का उसने नया माडल लांच किया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का शिक्षा, शिक्षकों और शिक्षार्थियों के प्रति दृष्टिकोण मानवीयता से रहित है. JEE और NEET की परीक्षाएं विरोध के बावजूद करने पर आमादा भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि इस परीक्षा के बाद किस तारीख से शिक्षण संस्थाएं खुलेंगी? कब चयन प्रक्रिया पूरी होगी, कब से कक्षाएं शुरू होंगी?