प्रदेश के संसदीय कार्यराज्य मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए विवादित शब्द बोले हैं. मंत्री ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका को फ्राड की पत्नी बताया. तो वहीं अखिलेश यादव को अप्रांसगिक नेता बताया.

बांसडीह क्षेत्र के राजगांव खरौनी में आयोजित ग्राम गौरन सम्मान कार्यक्रम में मंत्री आनंद से जब भाजपा के समय में हुए ऊर्जा विभाग में 2268 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर सवाल किया गया तो वह प्रियंका गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तिलमिला उठे.

और कहा कि प्रियंका गांधी फ्राड राबर्ट वाड्रा की पत्नी है, जो खुद घोटाले में जमानत पर हैं. प्रियंका और उनके पति ने गरीबों की जमीन पर कब्जा किया है. उनका तो इन विषयों पर बोलने का अधिकार कही से नहीं हैं.

IMAGE CREDIT-GETTY

मंत्री ने कहा कि योगी सरकार में सारी व्यवस्थाएं भ्रष्टाचार मुक्त चल रही हैं, बस इसी बात को विपक्षी दल के नेता पचा नहीं पा रहे हैं. डाय़ल 100 के नाम को बदलने को लेकर अखिलेश यादव के बयान का जवाब देते हुए कहा कि वह भविष्य के अजीत सिंह हैं.

जिनकी चौधरी चरण सिंह के जीते जी पूरी जमीन खिसक गई, जिस तरह अजीत सिंह आप्रासंगिक हो गए हैं, उसी राह पर अखिलेश यादव भी है, वो भी जल्द ही यूपी में आप्रासंगिक हो जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here