शहरों और संस्थानों का नाम बदलने के लिए जानी जाने वाली उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब एक और जगह का नाम बदल डाला है. इस संबंध में गुरूवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. योगी सरकार ने नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन कर दिया है.

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि ये रेलवे स्टेशन जिला सिद्धार्थनगर में था, ऐसे में नौगढ़ नाम होने की वजह लोगों के बीच भ्रम पैदा हो जाता था. जब जिला सिद्धार्थनगर है तो नौगढ़ नाम होने का कोई मतलब नहीं बनता. उन्होंने कहा कि मैने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में पत्र लिखा था.

रेल और गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद ये अधिसूचना जारी कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कियास जा चुका है. इसके अलावा इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या रखा जा चुका है.

अभी कई और जिलों और जगहों के नाम बदले जाने की तैयारी है. इस क्रम में ताजनगरी आगरा का नाम भी बदलने जाने की चर्चा है. इसके अलावा मुजफ्फर नगर और कई अन्य जिलों के नाम भी बदले जाने की मांग लगातार उठाई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here