सर्दियों की शुरूआत के साथ बढ़ते वायू प्रदूषण ने देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश पर भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली एनसीआर सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों में हवा जहरीली हो रही है. हालत ये है कि दिनभर धुंध छाई रहती है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. तमाम लोगों की आंखों में जलन भी होने लगती है.

फिलहाल सरकारों के पास प्रदूषण को कम करने का कोई ठोस उपाय नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड ईवन फार्मूला लागू कर दिया है. पहले ही दिन इस फार्मले का असर ये हुआ कि दिल्ली की हवा में काफी सुधार देख गया.

दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी यूपी के कई बड़े शहरों में ऑड ईवन लागू करने की तैयारी में जुट गई है. उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान के मुताबिक योगी सरकार जल्द ही ऑड ईवन लागू करने की तैयारी में है.

दारा सिंह चौहान ने कहा है कि इसपर यूपी पुलिस के डीजीपी और यातायात पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं. उनसे कहा गया है कि पूरी तैयारी के साथ ऑड ईवन लागू करिए. अब पुलिस विभाग के लोग ही बता सकते हैं कि इसको कब से लागू कर रहे हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, आगरा आदि बड़े शहरों में प्रदूषण की स्थिती काफी गंभीर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here