भारत में चाहे सेलीब्रिटी हो, क्रिकेटर हो या बिजनेसमैन, खासकर इन कामों से जुड़े लोग महंगी और विंटेज कारों के बहुत बडे शौकीन होते है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो कि कारों के बहुत बड़े शौकीन है.

धोनी अपने गैराज में महंगे और विंटेज कारों के काफिले के लिए माने जाते हैं आलम ये है कि धोनी के रांची हो या दिल्ली स्थित घर में फरारी, ह्यूमर, ऑडी, लैंड रोवर, जीप, निशान, जीएमसी समेत दुनियाभर की प्रमुख कंपनियों की महंगी कारें है.

समय-समय पर ऐसी खबरें आती रहती हैं और एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी अपने रांची स्थित फार्महाउस में धोनी के कार कलेक्शन में जुड़ रहे नए नामों के बारे में बताती ही हैं. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि लाखों दिलों के सरतादज धोनी के पास कौन-कौन सी कारें हैं.

और इनकी कीमतें कितनी हैं तो आज हम आपको माही की कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि क्रिकेट के साथ ही धोनी ही कारों के प्रति दीवानगी भी बहुत शानदार है. महेंद्र सिंह धोनी के पास लग्जरी कारों का काफिला है.

जिसमें HUMER H2 एसयूवी का नाम शौक से लिया जाता है ये पावरफुल एसयूवी भारत में कुछ ही लोगों के पास और अब इसका इलेक्टिक अवतार भी बाजार में आ गया है. धोनी ने इसको साल 2009 में खरीदा था, उस समय उसकी कीमत 75 लाख रुपये थी.

CAR FERRARI 599 GTO-

धोनी ने साल 2011 में विश्वकप जीतने के बाद फेरारी का ये मॉडल खरीदा था जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये थी. शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन वाली कार धोनी के गैराज की सबसे खूबसूरत चीजों में से एक है.

CAR JEEP GRAND CHEROKEE TRACKAWK-

साल 2019 में महेंद्र सिंह धोनी के गैराज में एक और एसयूवी की एंट्री हुई. जीप की ये धांसू कार काफी पावरफुल है और इसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये से शुरु होती है. जीप की कारें शौकीन लोगों को बेहद पसंद आती है.

CAR NISSAN JONGA-

कभी इंडियन आर्मी के इस्तेमाल में आने वाली ये जीप महेंद्र सिंह धोनी के लिए खासतौर पर कस्टमाइज कराई गई थी.

CAR GMC SIERRA-

अमेरिका समेत अन्य देशों में काफी पॉपुलर जीएमसी सिएरा भी महेंद्र सिंह धोनी के गैराज में शामिल है. जीएमसी की ये पिकअप ट्रक सिर्फ धोनी के ही पास है जिसकी कीमत 70 लाख रुपये बताई जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here