संदीप महेश्वरी एक ऐसा नाम जो युवाओं के दिलों पर छा गया. अपने मोटिवेशन स्पीच से संदीप महेश्वरी ने बेहद काम समय में नाम कमा लिया. सोशल मीडिया पर अक्सर उनके मोटिवेशन के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन क्या आप संदीप महेश्वरी के अब तक के सफ़र के बारे में जानते हैं?

देश की राजधानी दिल्ली में 28 सितम्बर 1980 को जन्में महेश्वरी की माँ का नाम शकुंतला रानी है. संदीप की शादी नेहा से हुई. दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी.

संदीप महेश्वरी का जन्म एक मिडिल क्लास फ़ैमिली में हुआ. उनके पिता रूप किशोर महेश्वरी का एल्यूमीनियम का बिज़नेस था. संदीप जब पढ़ाई कर रहे थे, तभी किसी वजह से उनके पिता का एल्यूमीनियम का बिज़नेस बंद हो गया. जिसके चलते परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने लगी. जिसके कारण संदीप ने 12वीन के बाद उन्होंने पढ़ाई के साथ ही जॉब करनी शुरू कर दी.

छोटी मोटी नौकरी के साथ किरोरीमल कॉलेज से बीकॉम करने लगे. परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण इन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी.

संदीप के पिता का बिज़नेस जब बैंड हुआ था, तब संदीप 10वीं क्लास में थे. इनके पिता ने बिज़नेस बैंड होने के बाद पीसीओ शॉप खोली थी, जहां पर संदीप काम करते थे. इसके बाद उन्होंने घर पर ही एक लिक्विड शॉप बनाया, जिसे वे घर-घर जाकर बेचते थे. यह काम भी ज़्यादा दिन नहीं चला और बंद हो गया.
इसके बाद संदीप ने मॉडलिंग की लेकिन सफलता नहीं मिली. यहाँ संदीप ने देखा कि बहुत सारे युवा इस फ़ील्ड में संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों ना इन्हें प्रेरित का कार्य करूँ. जिसके बाद उन्होंने अपना टार्गेट बदला और अनुभव के आधार पर मोटिवेट करने लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here