युसुफ पठान ने भाई इरफान पठान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में युसुफ पठान और इरफा पठान अपने पुराने घर में नजर आ रहे हैं. युसुफ ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा इसी घर से हमने संघर्ष की शुरुआत की थी इस तस्वीर पर उनके कई फैंस के द्वारा प्रतिक्रिया दी है.

एक फैंस ने तो यहां तक कह दिया था इतने बड़े मुकाम पर पहुंचने के बाद भी वो अपने पुराने दिनों को नहीं भूले हैं. गौरतलब है कि इरफान पठान ने अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बडे भाई युसुफ से पहले चालू किया था. शुरुआत में इरफान ने अपनी गेंदबाजी से खूब नाम कमाया.

इसके बाद वो टीम में आलराउंडर की भूमिका में नजर आए, कईबारगी तो उनको टीम में ओपनर बैटिंग के रुप में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. इरफान ने साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इस दौरान उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में पहला टेस्ट मैच खेला था.

वहीं युसुफ पठान ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच साल 2007 में विश्वकप फाइनल पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच का आगाज किया था. युसुफ ने एकदिसवसीय क्रिकेट का आगाज भी पाकिस्तान टीम के ही खिलाफ किया था.

युसुफ ने 57 वनडे मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 810 रन भी बनाएं हैं. इसके अलावा वनडे में उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं. टी-20 इंटरनेशनल में 22 मैच खेले हैं और इस दौरान 236 रन भी बनाए हैं. वहीं आईपीएल की बात की जाए तो युसुफ ने आईपीएल में बल्ले के साथ धमाल किया है. 174 मैचों में उन्होंने 1415 रन बनाए हैं.

आईपीएल में युसुफ के नाम सबसे तेज शतक जमान का रिकार्ड है वो भारत की ओर से आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने का रिकार्ड भी उनके नाम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here