कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण ने देश में इमरजेंसी जैसे हालात उत्पन्न कर दिए हैं. अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, हालत ये है कि कोरोना मरीजों का समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से जान जा रही है. इसी बीच तमाम राजनैतिक और सामाजिक संगठनों ने कोरोना से इस लड़ाई में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है. कोई मास्क बांट रहा है तो कोई ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में लगा हुआ है, कोई मरीजों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है तो कोई उनके आने जाने की व्यवस्था करने में लगा हुआ है.

इसी बीच युवा चेतना की ओर से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में मास्क और सैनिटाइजर वितरण अभियान शुरू कर दिया गया है. इसी अभियान के तहत आज युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने प्रयागराज के सिविल लाइंस, अलोपी माता मंदिर, अल्लाहपुर, संगम सहित दर्जनों क्षेत्रों में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कर कोरोना से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की पूरा देश संकट में है ऐसी स्थिति में सबको एक-दूसरे का सहयोग करना होगा. ईश्वर ही इस महामारी से मुक्ति दिला सकते हैं. मास्क का उपयोग सबको करना होगा तभी महामारी कोरोना से निजात मिल सकती है.

रोहित सिंह ने कहा कि सरकार को तुरंत ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था करनी होगी. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में भी अगर मोदी-योगी सरकार ने कोरोना से निजात हेतु कार्य किया होता तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. चुनाव में भाषण देने के चक्कर में भाजपा सरकार ने इस महामारी को बढ़ा दिया.

रोहित सिंह ने कहा कि युवा चेतना ने पिछले साल भी पूरी ताकत के साथ जनता की सेवा की थी हम इस बार भी खड़े हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर समय चुनावी मोड में रहते हैं जिसका नुक़सान देश झेल रहा है. 50 साल जिन लोगों ने शासन किया आज उनके बनाए संस्थान ही संकट में जनता के काम आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है की पिछले 7 साल में भाजपा सरकार ने कितने हॉस्पिटल बनवाए हैं. रोहित सिंह ने कहा की युवा चेतना पूरी ज़िम्मेवारी के साथ प्रदेश भर में महामारी से निजात दिलाने हेतु जनता के साथ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here