तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण की वजह से बने हालात को देखते हुए शनिवार और रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच सहालग की भी शुरुआत हो गयी. जिसमें 50 लोग ही शिरकत कर सकेंगे. मेहमानों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक मांगलिक आयोजन करने वालों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. सरकार की तरह से वैवाहिक समारोह में शामिल होने वालों की संख्या सीमित की गयी है. जिसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा. समारोह के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी.

शादी समारोह के लिए पूर्व अनुमति सम्बंधित डीसीपी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक डीसीपी कार्यालय में अनुमति पत्र उपलब्ध होंगे. आवेदक को शादी का कार्ड प्रस्तुत करना होगा, जिसके आधार पर नियमों के तहत अनुमति प्रदान की जाएगी.

राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या तेजी से सामने आ रही है. प्रति दिन कोविड केसेस बढ़ रहे हैं. इससे पहले सरकार ने शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 100 तक करदी थी लेकिन अब फिर से गंभीर हुई स्थिति को देखते हुए प्रतिबन्ध लगाए जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here