पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चंद्रशेखर विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आज युवा चेतना के पदाधिकारियों ने दिल्ली में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की और उन्हें मांगपत्र सौंपा.

युवा चेतना संरक्षक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष ये कहा है कि अगर चंद्रशेखर विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिविर्सिटी का दर्जा मिल जाता है तो इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के छात्रों को बहुत लाभ होगा.

रोहित सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की स्थिती ये है कि उसके पास अपना भवन तक नहीं है, यूनिवर्सिटी के कुलपति का निवास भी नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिती में विद्यार्थी कैसे उच्च शिक्षा हासिल कर पाएंगे. रोहित सिंह ने कहा कि भारत सरकार को चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की समृद्धि का रास्ता साफ करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है कि इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया जाए. युवा चेतना पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है जिससे उनपर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है.

अगर यहीं पर अच्छी यूनिवर्सिटी होगी तो वो अपने शहर में रहकर ही बेहतर शिक्षा हासिल कर सकते हैं. उन्हेंने कहा कि अगर सरकार ये मांग मान लेती है तो सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here