कोरोना काल में त्यौहारी सीजन आने से पहले आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने त्यौहारों को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी कर दी. नई गाइडलाइन के तहत कंटोनमेंट जोन के भीतर किसी भी तरह के सामूहिक त्यौहारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. पूजा, मेलों, रैलियों, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी खास निर्देश जारी किए गए हैं.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जमीन पर 6-6 फीट की दूरी पर गोले बनाने होंगे. कार्यक्रम के आयोजकों को सैनेटाइजर और थर्मल गन की उपलब्धता सुनिश्ति करनी होगी. कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता रहेगी जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

धार्मिक रैलियों में रूट पहले ही निर्धारित किया जाएगा. मूर्तियों के विसर्जन की जगह भी पूर्व निर्धारित रहेगी. धार्मिक स्थलों और पंडालों में मूर्तियां को छूने की मनाही होगा. सामूहिक तौर पर गाने बजाने पर रोक रहेगी, सिर्फ रिकॉर्डेड संगीत बजाया जा सकेगा. लंगरों और प्रसाद वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

गाइडलाइन में कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई से लेकर जूते चप्पल उतारने तक को लेकर भी नियम बताए गए हैं. बता दें कि कोरोनाकाल में अबतक तमाम तरह के सामूहिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की मनाही थी. अनलॉक 5 में सरकार ने कुछ छूट दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here