image credit-social media

किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली से सटी सीमाओं पर प्रदर्शन स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बेहद ही सख्त किया जा रहा है. प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली में न आने पाएं इसके लिए पुलिस की ओर से बहुत ही तगड़ी व्यवस्था की गई है.

दिल्ली पुलिस ने किसानों के संभावति दिल्ली कूच को रोकने के लिए प्रदर्शन स्थल वाले तीनों बॉर्डरों पर बैरिकेट लगाकर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया है.

सड़कों पर बड़े-बड़े डिवाइडर लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है, बैरिकेट पर कोई चढ़ न सके इसके लिए कंटीले तार लगा दिए गए हैं और ट्रैक्टर न घुसने पाएं इसके लिए सड़कों को खोदकर उनमें कीलें लगा दी गई हैं.

सिंघु बॉर्डर पर 10 लेवल की बैरिकेटिंग की गई है. प्रदर्शन स्थल के आसपास कंटीले तार लगा दिए गए हैं. मीडिया को भी दूर रखने के लिए ये दिल्ली पुलिस ने मंच से एक किलोमीटर दूर रहने पर पाबंदी लगा दी है.

दिल्ली पुलिस की बैरिकेटिंग से आम जनता को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं. हाईवे से जुड़ने वाली सड़कों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

स्थानीय लोगों को भी मुख्य सड़क पर आने की इजाजत नहीं दी गई है. प्रदर्शनस्थनलों के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here