Image credit: social media

कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को अब देश के अलावा दुनिया की भी कई बड़ी हस्तियों ने समर्थन देना शुरू कर दिया है. अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग के बाद अब एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा भी किसानों के समर्थन में खुलकर उतर आई हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसानों के साथ हूं.

एडल्ट फिल्म स्टार रहीं मिया खलीफा ने किसान आंदोलन के समर्थन में दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मानवाधिकार उल्लंघनों पर ये चल क्या रहा है? उन्होंने नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है.

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पेड एक्टर्स… मुझे उम्मीद है कि पुरस्कारों के मौसम में उनकी अनदेखी कतई नहीं की जाएगी. मैं किसानों के साथ हूं.

बता दें कि नए कृषि कानूनों को लेकर किसान दो महीने से अधिक समय से दिल्ली से सटी सीमाओं पर खुले में बैठे हुए हैं. उनकी मांग है कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नया कानून बनाए.

सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में हैं और इससे इनकी आय बढ़ेगी. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार संसद के भीतर और बहार किसानों के मसले पर चर्चा को तैयार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here