आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आए लोगों के लापता होने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा है कि यह चिंताजनक है. धरना स्थलों से किसानों के गायब होने का मुद्दा गंभीर चिंता का विषय है. हम उन्हें उनके परिवारों से मिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली के सीएम ने कहा कि बीते कुछ दिनों में हमें कई लोगों ने संपर्क कर बताया है कि किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आए किसान वापस घर नहीं लौटे हैं. उनका पता नहीं चल पा रहा है, वह लोग मिसिंग हैं. मैं समझ सकता हूं कि जिन लोगों के घर के लोग वापस नहीं लौटे उनके ऊपर क्या बीत रही होगी.

आगे कहा कि यह सभी सरकारों का दायित्व है कि जो लोग लापता हैं उन्हें ढूंढकर परिवारों को सूचित करके उनके सुपुर्द किया जाए. बीते कुछ दिनों से किसान संगठन के लोगों ने सरकार से और मुझसे व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया है. कल किसान संगठन के कुछ लोग मुझसे मिलने भी आए थे.

उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली की जिन-जिन जेलों में 26 जनवरी की घटना के बाद से किसान आंदोलन से सम्बंधित लोग बंद हैं. उनकी एक लिस्ट तैयार कार्रवाई है. ऐसा भी हो सकता है कि ये लोग जेलों में हों और घर पर संपर्क नहीं कर पाए हों, इसलिए आज हम किसान आंदोलन से संबंधित जो भी लोग जेलों में बंद हैं उनकी सूची जारी कर रहे हैं. इससे परिवार के लोगों को उनके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here