केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है. किसान बीते दो महीने से अधिक समय से दिल्ली से सटी सीमाओं पर इतनी ठंड के बावजूद खुले में बैठे हुए हैं और सरकार से ये कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

किसानों के इस आंदोलन का देश के विपक्षी दलों के अलावा कई विदेश हस्तियों ने भी खुलकर समर्थन किया है. कुछ लोग इंटरनेट बंद होने और बैरिकेटिंग को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. चर्चित विदेशी हस्तियों ने किसानों के पक्ष में ट्वीट किया तो सरकार ने तुरंत ही उन्हें जबाव दिया और उनके बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

विदेश मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि भारत की संसद ने पूरी बहस और चर्चा के बाद कृषि क्षेत्र से संबंधित इन सुधारवादी कानूनों को पास किया है. ये कानून किसानों को बाजार की उपलब्धता और लचीलापन प्रदान करेंगे.

सरकार की ओर से कहा गया कि कुछ निहित स्वार्थ समूहों ने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की कोशिश की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम आग्रह करते हैं कि ऐसे मामलों में टिप्पणी करने से पहले तथ्यों का पता लगाया जाए और जमीनी स्तर पर मुद्दों की उचित समझ की जाए.

बता दें कि अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के अलावा ग्रेटा थनबर्ग, मीना हैरिस और मिया खलीफा ने भी किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here