शेयर बाजार हाई पर पहुंचा है. इस दौरान बड़ी संख्या में छोटे मझोले और बड़े शेयर्स मल्टीबैगर साबित हो रहे हैं. मल्टीबैगर स्टॉक के लिस्ट फार्मा शेयर राज मेडीसेफ इंडिया का नाम भी जुड़ गया है. इस फार्म शेयर ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्माल कैप स्टॉक पिछले छह महीने में 11.95 रूपये प्रति इक्विटी शेयर के स्तर से बढ़कर 36.95 रूपये हो गया.

इस दौरान इसने अपने शेयर धारकों को 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले हफ्ते प्रॉफिट बुकिंग ट्रिगर के बाद दबाव में था. स्माल कैप फार्म स्टॉक पिछले एक महीने के कारोबारी सत्र में 41.85 रूपये के हाई रिकॉर्ड पर पहुँचने के बाद गिर गया.

पिछले हफ्ते 7.5 फीसदी की गिरावट के बाद भी फार्म स्टॉक ने पिछले एक महीने में अपने शेयरधारकों को 30 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में यह फार्म स्टॉक 28.45 प्रति इक्विटी शेयर मार्क से बढ़कर 36.95 रूपये के स्तर पर पहुंच गया.

ईयर टू डेट के हिसाब से इस स्टॉक में करीब 270 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. पिछले एक वर्ष में करीब 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

इस तरह राज मेडीसेफ इंडिया के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें तो अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्माल कैप फार्म काउंटर में 1 लाख रूपये का निवेश किया होता और अब तक निवेश किया हुआ हो, तो आज उसका एक लाख रूपये 1.30 लाख हो गया होता. जबकि अगर किसी निवेशक ने इस काउंटर में 31 दिसंबर 2020 के क्लोज प्राइस पर निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 3.70 लाख हो जाता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here