
कन्नौज के सदर कोतवाली के मोचीपुर गांव में रहने वाला 14 साल का बच्चा उन लोगों के मिसाल बन गया जो संघर्ष से भागते हैं और हार मान लेते हैं. मोचीपुर गांव का रहने वाला कृष्णा सक्सेना अपने अदम्य साहस के चलते उक्त समय चर्चा में आ गया जब उसने बुधवार को गहरे तालाब में कुदकर एक सात वर्षीय बच्ची को डूबने से बचा लिया और सकुशल बाहर निकाल लाया.
इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद 10 वीं कक्षा के छात्र कृष्णा की बहादुरी के चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही थी. गौरतलब है कि गांव के करीब भोले बाबा के मंदिर के पास ही गहरा तालाब है.
बुधवार शाम करीब 6 बजे गांव के ही तालाब स्वामी दयाल की 6 वर्षीय बेटी भैंस को पानी पिलाने के लिए तालाब ले गई थी, भैंस इस दौरान गहरे पानी में चली गई भैंस को निकालने के प्रयास में रागिनी भी गहरे पानी में चली गई, इस समय वो डूबने लगी. रागिनी की चीख सुनकर वहां पर लोगों को मजमा लग गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे कृष्णा पुत्र अवधेश ने तालाब में छलांग लगा दी और डूब रही रागिनी को सकुशल बचाकर बाहर ले आया.
इसी क्रम में कन्नौज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कन्नौज से पूर्व सांसद रहीं डिम्पल यादव जी ने 7 साल की बच्ची को पानी मे डूबने से बचाने वाले बच्चे को ने उसकी बहादुरी पर 21 हजार की चेक देकर सम्मानित किया. इस दौरान कई सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.