पहले स्पेस यात्रा के लिए एस्ट्रोनॉट बनाना जरुरी था. लेकिन अब हमारा विज्ञान काफी आगे निकल चुका है. अब अगर पैसा हो तो बिना एस्ट्रोनॉट बने भी स्पेस यात्रा संभव है. कई कंपनियों ने अब स्पेस में जमीन बेचने की शुरुआत कर दी है. जबकि कई भारी कीमतों पर स्पेस यात्रा की टिकट बेच रही हैं. इसी में से एक है जेफ़ बेजोस के ब्लू ओरिजिन द्वारा शुरू की गयी स्पेस यात्रा.

अगर आप स्पेस यात्रा करने का सपना रखते हैं तो इसके जरिए आप भी अपने लिए टिकट बुक करवा सकते. लेकिन, इसके लिए आपको भारी रकम खर्चनी पड़ती. जहां इतना पैसा न होने की वजह से लोग टिकट नहीं खरीद पाए तो वहीं एक शख्स ऐसा भी है जिसने टिकट तो खरीदी लेकिन अब उसके पास जाने के लिए समय नहीं है.

शख्स ने जेफ़ बेजोस के प्रोग्राम का टिकट 2 अरब 6 करोड़ रूपये में खरीदा था. अब जब इस यात्रा की तारीख करीब आई तो पता चला कि शख्स अब स्पेस में जाने से आनाकानी कर रहा है. उसने बहाना बनाया है कि उसके पास टाइम नहीं है और अब इस यात्रा की आगे बढ़ा दी जाए.

20 जुलाई को जाना था

एक खबर के मुताबिक जेफ़ के इस प्रोजेक्ट के लिए एक अनाम शख्स को 20 जुलाई को निकलना था. लेकिन, अब उसने जेफ़ को कॉल कर बताया कि उसके पास समय नहीं है. इसलिए वो नहीं जा सकता. वहीं इस स्पेस यात्रा में जाने वालों में 82 साल के वैली फंक और 18 साल के ओलिवर डैमेन शामिल हैं. ओलिवर स्पेस पर जाने वाले सबसे छोटे और वैली सबसे बुजुर्ग शख्स बन जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here