IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

जहां एक ओर पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है तो दूसरी ओर एक ऐसा भी देश हैं जहां टाफी से भी सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. वेनुजुएला एक ऐसा देश है जहां टाफी से भी सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. वहीं हमारे देश में महज 1 महीने के भीतर ही पेट्रोल और डीजल के दामों में  5 से 6 रुपये की बढोत्तरी हो चुकी है.

गौरतलब है कि वेनुजुएला एक ऐसा देश हैं जहां आप भारतीय मुद्रा में महज 21 पैसे में एक लीटर पेट्रोल खरीद सकते है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वेनुजुएला में पेट्रोल की कीमत 0.02 डालर बिक रहा है. वेनुजुएला की मुद्रा में पेट्रोल की कीमत 5000 बोलिवर है, यानि इंडिया में 21 पैसे के बराबर.

सस्ता पेट्रोल बेचने में वेनुजुएला के बाद ईरान का नंबर आता है जहां पर भी पेट्रोल काफी सस्ता है ईरान में पेट्रोल 4.49 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. इसके बाद अंगोला में पेट्रोल 17.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अगर कुवैत देश की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 25.25 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है.

इसके अलावा सूडान में 24 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है इन देशों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने देश में पेट्रोल के दाम लगातार आम आदमी की जेब को ढीली कर रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here