image credit-social media

पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव अपने छोटे साले तेजस्वी यादव के समर्थन में विपक्षियों पर निशाना साध रहे हैं. गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव मुलायम सिंह यादव के नाती हैं और लालू प्रसाद यादव के सबसे छोटे दामाद है. बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी तीर चालू है.

तेजस्वी यादव की मदद के लिए तेजप्रताप भी मैदान में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर निशाना साधते हुए लिखा कि साल 2020 में लालटेन, 2022 में साईकिल, एक तेजस्वी को रोकने के लिए बीजेपी ने पूरी नेशनल टीम उतार दी है. समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव बिहार के पूर्व सीएम और रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के सबसे छोटे दामाद है. महागठबंधन की ओर से राजद नेता तेजस्वी यादव इस बार सीएम पद की दौड़ में है.

image credit-getty

जानकार बताते हैं कि तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच मधुर संबंध हैं. तेजप्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक तेजस्वी को रोकने के लिए भाजपा ने पूरी नेशनल टीम मैदान में उतार दी है.

इसका मतलब साफ है कि बिहार ने बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 5 साल बिहार से बाहर रहते हैं और विधानसभा चुनाव के करीब आते ही बिहार का बेटा बनने का नाटक करते हैं. तेजप्रताप के इस ट्वीट को उनकी पत्नी राजलक्ष्मी ने रिट्वीट किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here