Image credit: rstv

पेगासस जासूसी मामला, किसानों की समस्याएं और महंगाई के मुद्दे पर सभी विपक्षी दल एकजुट होकर सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं. संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा चल रहा है. विपक्षी दलों की मांग है कि सरकार पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा करे.

संसद के चल रहे मानसून सत्र में आज राज्यसभा में हंगामा हुआ तो सभापति एक वैकैया नायडू ने तृणमूल कांग्रेस के 6 सांसदों को एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया.

आज सुबह जब सभापति ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए दिए गए नोटिस को स्वीकार कर अन्य नोटिस खारिज कर दिए तो टीएमसी सहित अन्य विपक्षी दलों के सांसद पेगासस जासूसी मामले की चर्चा को लेकर हंगामा करने लगे.

Image credit: rstv

सभापति ने सभी सांसदों से अपील की कि वो अपने-अपने स्थान पर लौट जाएं, इसके बाद भी हंगामा जारी रहा तो सभापति ने नियम 244 के तहत हंगामा कर रहे सदस्यों को सदन से बाहर जाने को कहा.

सभापति ने किसी का नाम नहीं लिया और राज्यसभा सचिवालय से हंगामा करने वाले सांसदों के नाम देने को कहा. इसके बाद टीएमसी के 6 सांसदों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया.

बता दें कि पेगासस जासूसी मामला सामने आने के बाद विपक्षी दल लगातार सरकार से जवाब मांग रहा है मगर अभी तक सरकार ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here