लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गाए मुक़ाबले में रनों की जमकर बारिश हुई. मतच 450 से अधिक रन बने. 22 छक्के देखने को मिले. यह दूसरा मौक़ा था जब किसी भी टीम ने आइपीएल इतिहास में 250 रनों के आँकड़े को छुआ. इससे पहले ऐसा करने वाली आइपीएल की इकलौती टीम आरसीबी थी. हालाँकि सर्वाधिक स्कोर(263 रन) का रिकॉर्ड्स अभी भी आरसीबी के नाम दर्ज है.

शुक्रवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. बल्लेबाज़ी के लिए उतरी लखनऊ की टीम ने तूफ़ानी अंदाज में रन बनाने शुरू कर दिए. कप्तान केएल राहुल 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरी तरफ़ काइल मायर्स रनों की बौछार करते रहे.
मायर्स और आयुष बदोनी ने पंजाब के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली. मायर्स ने 24 गेंदों पर 54 रन बनाए. जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. बदोनी ने 24 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल हैं. इसके बाद ऑल राउंडर मार्कस सटोइनिस और निकोलस पूरन ने गेंद को बाउंड्री के बाहर फेंकना शुरू किया.
स्टोइनिस ने 40 गेंदों पर 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 72 रन बनाए. जबकि पूरण ने 19 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. इसमें 1 छक्का और 7 चौके शामिल हैं. इन तूफ़ानी पारियों के चलते एलएसजी 5 विकेट खोकर 257 रनों का विशाल स्कोर बनाने में सफल हुई. जवाब में उतरी पंजाब की टीम 201 रनों पर सिमट गयी.
पंजाब के लिए अथर्व ने 36 गेंदों पर 66 रन बनाए. सिकंदर रजा ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए. लिविंगसटन और सैम करन ने क्रमशः 23 और 21 रनों की पारी खेली.

आइपीएल में अब तक सर्वाधिक स्कोर 

रॉयल चैलेंजर्स vs पुणे वारिअर्स इंडिया, बेंगलुरु 2013 – 263/5
लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स, मोहाली 2023 – 257/5
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs गुजरात लायंस, बेंगलुरु 2016 – 248/3
चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई 2010 – 246/5
कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स, इंदौर 2018- 245/6

आइपीएल मैच में सर्वाधिक बाउंड्री 

69 – CSK vs RR, 2010
67 – LSG vs PBKS, 2023
67 – KKR vs PBKS, 2018
65 – RR vs DC ( डेक्कन), 2008

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here