आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि उनकी पार्टी साल 2022 में होने वाले यूपी में विधानसभा चुनाव को लड़ेगी. अरविंद केजरीवाल ने इन बातों को प्रेस कांफ्रेस कर कहा. इस दौरान उन्होंने यूपी में कोरोना संकट और अन्य मसलों को लेकर सवाल उठाए.

केजरीवाल ने सवाल किया कि अगर दिल्ली वालों की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती है तो ऐसा यूपी में संभव क्यों नहीं हो सकता? बकौल सीएम केररीवाल ने कहा कि यूपी ने अभी कक गंदी राजनीति देखी है ऐसे में अब उसे नया मौका मिलना चाहिए.

देश के सबसे बड़े राज्य में अच्छी सुविधाएं क्यों नहीं दी जा सकती है केजरीवाल ने पूछा कि यूपी में मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी क्यों नहीं मिल सकता है. अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली में भी यूपी के काफी लोग रहते हैं उन्होंने उनसे अपील की है यूपी में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं होनी चाहिए.

केजरीवाल ने कहा कि यूपी की जनता पुरानी राजनीति से त्रस्त हो गई है और वो अब आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होगी. बकौल केजरीवाल दिल्लीमें आम आदमी पार्टी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है, और उन लोगों ने दिल्ली में काम करके दिखाया है. अगर दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली मिल सकती है तो यूपी के कानपुर, गोरखपुर, लखनऊ जैसे शहरों में रहने वाले लोगों को बिजली मुफ्त क्यों नहीं मिल सकती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here