पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने कानपुर के जाजमऊ इलाके में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दोपहिया वाहन और गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि दी गई.

उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल और समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में हुए इस प्रदर्शन में बाइक व गैस सिलेंडर को माला चढ़ाकर अगरबत्ती जलाई गई. सपाइयों ने कहा कि जब कमरतोड़ महंगाई में पेट्रोल-डीजल और गैस इतनी महंगी होती जा रही है तो इनकी क्या जरूरत.

सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में सस्ता पेट्रोल डीजल होने के बावजूद देश मे रोज़ पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही है. समाजवादियों ने श्रद्धाजंलि देकर पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लो,पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाओ, गैस मूल्यवृद्धि वापस लो, महंगाई की मार मत मारो के नारे भी लगाए.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इस विरोध के माध्यम से भाजपा सरकार की संवेदनहीनता व विफलता को उजागर कर रहे हैं और सरकार के कानों तक आवाज़ पहुंचा रहे हैं कि जनता त्राहि त्राहि कर रही है.

वरिष्ठ सपा व व्यापारी नेता शुभ गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में आज एक तरफ जहां व्यापारी, दुकानदार, किसान, मज़दूर, नौकरीपेशा आमदनीं के लिए परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर साबित कर रही है कि उसको जनता की आम ज़रूरतों से कोई लेना देना नहीं है.

समाजवादियों ने कहा कि हमसब की मांग है की केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस की बढ़ी कीमतें वापस लेकर तत्काल अपने वन नेशन वन टैक्स के वादानुसार पेट्रोल डीजल गैस को जीएसटी में लाकर अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार ही पेट्रोल डीजल गैस बेचे.

प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजन कनौजिया, डॉ अरुण सविता, अनिल सिंह, राकेश बी डी सी, फरहान अहमद, राजीव सिंह, सुरेश निषाद आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here