भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने स्वार्थ के लिए कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों की मदद के लिए और किसानों को छलने के लिए छोटे व्यापारियों व आढतियों को चोर साबित करने का काम किया है. वो व्यापारियों और आढ़तियों को बिचौलिया कहकर उनकी बेइज्जती कर रही हैं, ये वक्तव्य समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने गल्लामंडी सुमेरपुर में आयोजित व्यापारी चौपाल के दौरान दिए.

अभिमन्यु गुप्ता ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के लिए भाजपा सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया और कहा कि महंगाई के खिलाफ नारा लगाकर सत्ता में आने वाली मोदी सरकार में महंगाई चरम पर है और प्रधानमंत्री को गरीबों की कोई चिंता ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि आज भाजपा किसान बिल में खुद का बचाव करते हुए मंडी में सालों से किसानों के साथ काम कर रहे आढ़तियों व छोटे व्यापारियों को किसानों की मेहनत का दुरुपयोग करने वाला बिचौलिया कह रही है. भाजपा कह रही है कि किसानों को बिचौलियों और व्यापारियों से बचाने के लिए किसान बिल लाया गया है. अपने स्वार्थ के लिए भाजपा व्यापारियों को चोर साबित करने पर तुली है. नोटबन्दी के वक़्त भी भाजपा ने देश के व्यापारियों को काला धन रखने वाला चोर ही साबित किया.

चित्रकूट मण्डल प्रभारी नंद किशोर शिवहरे ने कहा की व्यापार बचाने के लिए अखिलेश सरकार ही एकमात्र विकल्प है. पूर्व जिलाध्यक्ष हमीरपुर ज्ञान सिंह यादव ने कहा की हमीरपुर के हर कस्बे, हर बाजार, हर मंडी में छोटा व्यापारी जीवनयापन के लिए परेशान है.

संचालन कर रहे व्यापार सभा हमीरपुर के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा की व्यापार चल नहीं रहा और किसान परेशान हैं जिसकी वजह से बेरोजगारी की भयंकर समस्या खड़ी है. सभी ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का संकल्प लिया.

व्यापारी चौपाल में सभी ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, मण्डल प्रभारी नंदकिशोर शिवहरे, ज्ञान सिंह यादव, पंकज गुप्ता का मालाओं से स्वागत किया. इससे पहले हमीरपुर सीमा पर व्यापारियों ने नंदकिशोर शिवहरे के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here