कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के बयान के बाद अब पार्टी की अंदरूनी रार खुलकर सामने आ गयी है. लोकसभा में विपक्ष नेता अधीर रंजन चौधरी ने कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उन्हें अगर पार्टी से इतनी समस्या है तो किसी और पार्टी में चले जाएं या नयी पार्टी ही बना लें.

अधीर रंजन ने कहा कि अगर उनको कांग्रेस से इतनी हे समस्या है तो वे कोई दूसरी पार्टी ज्वाइन कर लें या फिर नयी पार्टी बना लें. उन्होंने सिब्बल का नाम लिए बगैर ही कहा कि जो लोग कांग्रेस की उपेक्षा कर रहे हैं और शर्मनाक गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं वे पार्टी छोड़ सकते हैं.

रंजन ने कहा कि जिनको लगता है कि कांग्रेस सही पार्टी नहीं है वो अपनी अलग पार्टी बना लें या फिर किसी अन्य पार्टी में चले जाएं. कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस में ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए और न ही ऐसे मुद्दे उठाने चाहिए.

अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि ऐसे नेताओं को जिनको बिहार चुनाव की चिंता थी उन्होंने क्यों नहीं जमीनी स्तर पर काम किया. उनको भी बिहार चुनाव में हिस्सा बनना चाहिए था. वहीं रंजन के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद समेत कई नेताओं ने कपिल सिब्बल के बयान की आलोचना की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here