टीवी के चर्चित सीरियल रामायण में शानदार अभिनय करने वाले अरविंद त्रिवेदी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है अरविंद त्रिवेदी जोकि 83 साल के थे उन्हें दिल का दौरा पड़ा लंबे समय से वो बीमार भी थे. गौरतलब है कि महाकाल की नगरी उज्जैन में जन्मे अरविंद त्रिवेदी ने अपने करियर की शुरुआत की थी.

रावण के किरदार से लोकप्रिय अरविंद त्रिवेदी ने राजनीति में भी हाथ आजमाया था वह 1991 से 1996 तक साबरकथा लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रहे हैं इसके अलावा उनके साथ रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका दीपिका चिखलिया की राजनीति में एंट्री करवाने में उन्होंने उन्होंने मदद की थी.

दीपिका ने बीबीसी को दिए गए एक साक्षात्कार में बताया था कि अरविंद त्रिवेदी की मदद से उन्हें बीजेपी का टिकट मिला था.

दीपिका ने साल 1991 में गुजरात की बड़ोदरा सीट से लोकसभा चुनाव में जीता था दीपिका ने इस दौरान बताया कि गुजरात में एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी तभी मेरी मुलाकात अरविंद त्रिवेदी से हुई उन्होंने मुझसे कहा मुझको आडवाणी जी ढूंढ रहे हैं आपका नंबर चाहिए.

कहा जाता है कि अरविंद त्रिवेदी के कहने पर दीपिका लाल कृष्ण आडवाणी से मिली आडवाणी ने दीपिका से कहा आपकी आवाज बहुत अच्छी है  मैं चाहता हूं कि आप भारतीय जनता पार्टी की सदस्य बने इसके बाद दीपिका राजनीति राजनीतिक करियर की शुरुआत उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के कहने पर की. हालांकि उन्होंने शादी के बाद राजनीति को टाटा बाय बाय कह दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here