टी-20 विश्वकप 2022 में भारत ने जिम्बांबे को 71 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया अपने ग्रुप की टॉप पर पहुंच गई है. सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड से सामना होगा. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए.

भारत के लिए केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली, इसके साथ ही मैच के अंतिम ओवरों में सूर्य की चमक दिखाई दी. सूर्य ने 25 गेंदो में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. 186 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करने उतरी जिम्बांबे की टीम महज 115 रन पर ही सिमट गई.

मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ पारी को संभाला, हालांकि विराट आज कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर सके और 26 रन बनाकर आउट हो गए.

वहीं केएल राहुल ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए. जिसमें उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के जडे. इसके साथ ही शानदार फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने इस विश्वकप में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 25 गेंदों में छह चौको और चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली, वहीं भारत ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की.

मैच में रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर 22 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने दो-दो, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए, इसी शानदार प्रर्दशन के कारण भारत ने जिम्बांबे को इस मैच में हरा दिया.

मैच के बाद जिम्बांबे के कप्तान क्रेग एर्विन ने कहा, हमें शायद अपने प्लान में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता थी, हमारा मुख्य प्लान था कि अंतिम के ओवर में वाइड यार्कर डालना है लेकिन सूर्या ने धाकड़ बल्लेबाजी की. इस टूर्नामेंट में हमने काफी बढ़िया प्रर्दशन किया लेकिन पिछले कुछ मैच में हमारा प्रर्दशन हमारा अच्छा नहीं रहा.

हमने पिछले कुछ मैच हारे, जहां हमें थोड़ा बेहतर प्रर्दशन करना था, कुछ एक परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गए लेकिन हमारी टीम ने इस विश्वकर में काफी बढिया प्रर्दशन किया है. इस मैच में शानदार प्रर्दशन करना था. कुछ एक परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गए लेकिन हमारी टीम ने इस विश्वकप में काफी बढ़िया प्रर्दशन किया है.

इस मैच में शानदार प्रर्दशन करने पर सूर्यकुमार यादव को मैन आॉफ द मैच से नवाजा गया, बता दें कि जिम्बांबे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने अर्धसतक जड़ते हुए 25 गेंदो में 6 छक्को और चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here