टी-20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल को लेकर तस्वीरें अब साफ हो चुकी हैं. 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. इसके अलावा किस टीम की किस टीम के साथ भिडंत होगी इस बात को भी पता चल गया है. टीम इंडिया 10 नवंबर को इंग्लैंड से भिडेगी जबकि पाकिस्तान 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलेगी.

इस टूर्नामेंट में सभी टीमों ने एडी-चोटी को जोर लगाया इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि सभी टीमों ने बेकार प्रर्दशन किया है.

जहां एक ओर विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल की टिकट पक्की करने के लिए सभी टीमों ने ए़डी-चोटी का जोर लगाया. अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान की टीम जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. सभी टीमों ने इस मुकाम तक पहुंचने में काफी मेहनत की है.

खासकर पाकिस्तान ने जो एक समय विश्वकप से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी थी. हालांकि इन सभी टीमों की मेहनत पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को रास नहीं आ रही है, उन्होंने एक वीडियो के जरिए सभी टीमों की जमकर आलोचना की है.

अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, किसी टीम ने डोमिमेंट नहीं किया, सभी बुरे तरीके से खेले है, आस्ट्रेलिया बाहर हो गया, इंग्लैंड उस रंग में नजर नहीं आया. पाकिस्तान के आखिरी दो मैच शानदार थे लेकन अब मसला ये है कि क्या हमें अब दोबारा इंडिया से मिलना है या नहीं?

आप कह रहे थे हम बाहर हो गए हैं लेकिन आप ठहर जाएं, हमें आपसे दोबारा मिलना है. अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल मैच खेलते हैं या दोनों सेमीफाइनल में बाहर हो जाते हैं तो बड़ा मजाक बनेगा. इंशाअल्लाह, पाकिस्तान जरुर जीते.

गौरतलब है कि ये वही शोएब अख्तर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के जिम्बांबे से हारने के बाद अपनी ही टीम को खरी खोटी सुनाई थी और अब उन्होंने पलटी मार ली है. पाकिस्तान की टीम इस मैच में जिम्बांबे जैसी टीम से 1 रन से हार गई थी.

तब पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम को खरी खोटी सुनाई थी. इस दौरान उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, मैंने पहले भी कहा था कि पाकिस्तान इस हफ्ते वापस आ जाएगी और अगले हफ्ते इंडिया वापस आ जाएगी, वो भी कोई तीस मार खां नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here