टी-20 विश्वकप में नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स टीम को 13 रनों से शानदार जीत मिली है. इस मैच में साउथ अफ्रीका हार के साथ ही टी-20 विश्वकप से लगभग बाहर हो गई है, वहीं इस मैच के बाद एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अफ्रीका की हार के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है.

दरअसल नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 विश्वकप के सुपर-12 में एक बड़ा उलटफेर कर दिया है. बता दें ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए फेवरेट माना जा रहा था लेकिन लगातार दो मैचों में पाकिस्तान और नीदरलैंड से करारी शिकस्त मिलने के बाद टेम्बा बवूमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है.

वहीं इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम के हारने के बाद टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ है. अफ्रीका की हार के साथ ही इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट फाइनल हो गया है, वहीं नीदरलैंड्स से मिली हार के बाद अफ्रीका टीम को टी-20 विश्वकप का सफर खत्म हो गया है.

बता दें अफ्रीका टीम के पांच मैचों में सिर्फ पांच अंक ही हें. उसा रनरेट घटकर +0.864 हो गया, वहीं अफ्रीकी टीम के बाहर होते ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उसके हारने का फायदा पाकिस्तान और बांग्लादेश को होगा, दोनों के बीच होने वाले अगले मैच के विजेता को सेमीफाइनल में जगह मिल जाएगी.

बता दें कि टी-20 विश्वकप 2022 में न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जिसमें वो अब तक 5 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल की है और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा. इस समय न्यूजीलैंड का नेट रनरेट +2.113 हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां 5 मैचों में से 3 मुकाबलों में टीम को जीत हासिल हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here