टी-20 विश्वकप 2022 में आज यानी 6 नवंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल में जाने की जंग जारी है, बता दें कि विश्वकप का 41 वां मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश टीम ने बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इस बीच मैच में बांग्लादेश को सबसे बड़ा झटका उस समय लगा जब शाकिब अल हसन गोल्डन डक का शिकार हुए, शाकिब अंपायर के इस फैसले से नाखुश दिखे, अब उनका आउट विवादों के घेरे में आ गया है. दरअसल टी-20 विश्वकप का 41 वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है.

मैच के दौरान ऐसा वाक्या देखने को मिला जिसको देखने के बाद सभी लोग हतप्रभ थे. 11 वें ओवर की चौथी गेंद पर सौम्य सरकार का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने शाकिब अल हसन आए, जहां पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान के ओवर की 5 वीं गेंद पर वो LBW करार दे दिए गए.

ऐसे में फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ शाकिब ने DRS लिया, रिप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद के साथ बल्ले का संपर्क हुआ है और उसके बाद बाल शाकिब के पैर पर लगी है लेकिन इसके बाद भी नतीजा नहीं बदला और अंपायर ने शाकिब अल हसन को आउट करार दे दिया. बता दें कि शाकिब को अपने आउट होने पर बिल्कुल यकीन भी नहीं हुआ, ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान को जिताने को लेकर आईसीसी पर बेईमानी करने का आरोप लगा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here