नए महीने की शुरुआत यानि 1 नवंबर से LPG गैस सिलेंडर की डिलिवरी का पूरा प्रोसेस बदलने वाला है, घरेलू गैस की चोरी करने और सही कस्टमर की पहचान के लिए तेल कंपनियां नया LPG सिलेंडर का डिलिवरी सिस्टम लागू करने वाली है. सरकार की प्राथमिकता है कि ब्लैक मार्केटिंग पर लगाम लगाई जाए. यानि अब जब 1 नवंबर से सिलेंडर लेकर डिलीवरी ब्वाय आपके घर आएगा तो उन्हें OTP बताना होगा.

अगर आप भी सिलेंडर की होम डिलिवरी कराते हैं तो ये नियम आपके लिए बेहद जरुरी है. सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक एक नवंबर से देश के 100 स्मार्ट सिटीज में गैस की डिलिवरी क लिए वन टाइम पासवर्ड अनिवार्य हो जाएगा. इस नए सिस्टम को DAC नाम दिया गया है यानी कि डिलीवरी आथेंटिकेशन कोड.

अब सिर्फ बुकिंग करा लेने भर से सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी. बल्कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा उस कोड को जब तक आप डिलिवरी ब्वाय को नहीं दिखाएंगे तब तक वो सिलेंडर को डिलीवर नही करेगा. अगर अभी भी को उपभोक्ता ऐसा है जिसने मोबाइल नंबर नहीं अपडेट कराया है तो डिलिवरी ब्वाय के पास एक ऐप होगा जिसके माध्यम से आप अपने नंबर को अपडेट करवा सकेंगे, और उसके बाद कोड को जनरेट करवा सकेंगे.

उन उपभोक्ताओं की मुश्किलें ऐसे में बढ़ सकती हैं जिनका पता और मोबाइल नंबर गलत है ऐसे लोगों की डिलिवरी को रोका जा सकता है. तेल कंपनियों की ओर से सभी ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें. ताकि उन्हें सिलेंडर लेते समय किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here