IMAGE CREDIT-TWITTER

आम आदमी पार्टी ने यूपी के बाद एक और प्रदेश उत्तराखंड़ में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने इसका एलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी उत्तराखंड़ की सभी सीटों यानि की 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आप नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि वो दो बार व्यक्तिगत रुप से वहां गए, वहां के लोगों से मिले.

जनता की शिकायत है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां विकास कार्यों से संबंधित कोई काम नहीं किया उन्होंने सिर्फ बीजेपी को ठगने का काम किया है. गौरतलब है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया बीते दो दिनों से उत्तराखंड़ के दौरे पर थे.

उत्तराखंड़ में दो साल बाद होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की सक्रियता को बढ़ाने के लिए सिसौदिया प्रदेश के दौरे पर गए थे. उन्होंने इस दौरान अपने दौरे की शुरुात हरिद्वार से की और एक दिन राजधानी देहरादून में भी रुके.

मनीष सिसौदिया के दौरे को लेकर उत्तराखंड़ में सियासी हलचल तेज हो गई है. सत्तारुढ़ बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने मनीष सिसौदिया के दौरे पर प्रतिक्रिया दी थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आप का उत्तराखंड़ में कोई अस्तित्व नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here