आम आदमी पार्टी ने पंजाब के बाद गुजरात में भी स्थानीय निकाय के चुनावों को पार्टी की ओर से लड़ने का एलान कर दिया गया है. रविवार को पार्टी की नेता आतिशी ने इसकी आधिकारिक रुप से घोषणा की आतिशी ने बताया कि पार्टी गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में भी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी.

इस घोषणा के साथ ही पार्टी ने 504 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक आतिशी ने कहा कि हमारी पार्टी गुजरात में नगरपालिकाओं, नगर निगमों, जिला और तालुका पंचायतों जैसे स्थानीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है.

इस दौरान आतिशी ने पार्टी की तरफ से भरोसा जताया. इस दौरान आतिशी ने पार्टी की तरफ से भरोसा जताया कि राज्य में AAP सत्तारुढ़ बीजेपी का मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी. गौरतलब है कि गुजरात में स्थानीय निकाय के चुनाव फरवरी में होने की संभावना जताई जा रही है.

प्रेस कांफ्रेस के दौरान आतिशी ने कहा कि पार्टी पहली बार राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का काम करेगी, इसी के साथ पार्टी बीजेपी के मजबूत विकल्प के रुप में गुजरात की चुनावी राजनीति में प्रवेश करेगी. आप बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए काम करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here