सर्दी से कांप रहे लोगों के लिए बारिश नयी साल पर आफत बनकर बरस रही है. देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को 39.9 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी. जनवरी में एक दिन में इतनी बारिश बीते 12 सालों से नहीं हुई थी. बारिश के बाद दिल्ली में काफी ठंड बढ़ गयी, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को ओले गिरने की भी आशंका जताई. देश के अन्य हिस्सों में भी ठण्ड बढ़ जाएगी.

बारिश ने लोगों की मुश्किलें जरुर बढ़ाई लेकिन प्रदूषण से राहत मिली है. प्रदूषण के स्तर में और अधिक सुधार आ सकता है. वहीं दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फ़बारी हुई. इसकी वजह से कई यात्री फंस गए हैं. बर्फ़बारी की वजह से कश्मीर घाटी का संपर्क भी देश के अन्य हिस्सों से कट गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल ऐसे मौसम से राहत की उम्मीद नहीं है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली के उत्तर पश्चिम इलाके, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा समेत हरियाणा के कुछ भागों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. 5 जनवरी तक बारिश और इसके बाद शीतलहर का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here