Image credit: ANI

कोरोना काल की मुसीबतों के बाद आखिर वो दिन आ ही गया जिसका सबको लंबे समय से इंतेजार था. आज से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी गई है. इस अभियान का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया.

देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में कोरोना वॉरियर्स सफाईकर्मी को पहला टीका लगाया गया.

टीकाकरण के बाद सफाईकर्मी ने कहा कि मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. मेरे मन में जो डर था वो निकल गया. उसने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, वैक्सीन सभी को लगवानी चाहिए.

Image credit: ANI

एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी कैमरे के सामने कोरोना का टीका लगवाया. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी है, वैक्सीन कोविड 19 के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है.

जम्मू कश्मीर में भी टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी गई. इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है. उम्मीद है कि पहला चरण हम समय सीमा के भीतर पूरा कर लेंगे. जब दूसरा चरण शुरू होगा तो उसे भी पूरा करके स्वस्थ जम्मू-कश्मीर बनाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here