किसान बिल विधेयक का विरोध कर रहे विपक्षी दलों पर सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा खेती-किसानी के बारे में तो कुछ जानते नहीं हैं सिर्फ और सिर्फ ट्वीट करते रहते हैं.

टूंडला विधानसभा सीट के उपचुनाव के मद्देनजर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को यहां पहुंचे., उन्होंने इस दौरान बेनीवाल गार्डन में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान डिप्टी सीएम ने चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी ली.

इस दौरान मौर्य ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी का आठों सीटों पर कब्जा होगा. कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जब एक होकर लड़े तब बीजेपी को 51 प्रतिशत वोट मिला. दावा किया कि उपचुनाव में भी बीजेपी विपक्षी दलों पर भारी पड़ेगी.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद से ही अपराधियों में खौफ व्याप्त है. प्रदेश में पूर्ण रुप से गुंडागर्दी खत्म कर दी गई है. कहा कि इस दौरान बड़े-बड़े माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बैठक में बीजेपी के ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल, फिरोजाबाद सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here