समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर कोरोना महामारी से सही तरीके से नहीं निपटने के आरोप लगाए हैं. सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट के जरिए बीजेपी सरकार को नसीहत दी. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार राजनीति छोड़ अगर हमारी पार्टी के कार्यकाल में बने चिकित्सा केन्द्रों का संचालन शुरू कर दे तो हजारों जीवन बच सकते हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छे काम से प्रेरणा लेने से सुधार का रास्ता निकलता है. अगर बीजेपी सरकार राजनीति छोड़कर सपा के समय बने कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ, झांसी, जौनपुर, आजमगढ़, सीतापुर, बदायूं, सहारनपुर, लखीमपुर, अयोध्या में बने आधुनिक चिकित्सा केंद्रों को कारगर ढंग से शुरू कर दे तो हजारों जिंदगियां बच सकती हैं.

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा और सैफई का दौरा किया है. सैफई में उन्होंने अधिकारियों को कोरोना से सम्बंधित दिशा-निर्देश दिए. जबकि मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा. नाम लिए बिना ही सीएम योगी ने कहा कि जो लोग पहले वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, वही आज वैक्सीन की पैरवी कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here