समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब किसानों के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं और उन्होंने ये एलान किया है कि सात दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में सपा कार्यकर्ता किसान यात्राओं का आयोजन करें और लोगों को जागरूक करने का काम करें.

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाओं और खेती किसानी बचाओं‘ की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी की किसान यात्राओं में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी सुविधानुसार अपने साधनों-पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल आदि वाहनों से शामिल होंगे. इन यात्राओं के दौरान किसानों के मुद्दों पर जनता को जागरूक किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि किसानों की हर तकलीफ पर उल्टे उन्हें ही कोसने वाली भाजपा सरकार में किसान चौतरफा मार से बेहाल है. किसान को न तो गेहूं न धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला है. नहीं उसकी आय दोगुनी हुई है. सरकारी क्रय केन्द्र भाजपा की बदनियति के शिकार हो गए है.

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की है कि वे अन्नदाता के संघर्ष में उनका साथ दें और हर सम्भव मदद करें. किसान भाइयों के लिए आटा, दाल, चावल और दूध की कमी न होने पायें. अखिलेश यादव सरकार को भी लगातार घेर रहे हैं और ये कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here