के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरी मंशा साफ होने के बावजूद सपा के शीर्ष नेतृत्व से अब तक कोई बातचीत न होना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने अलग-अलग मंचों से कई बार ये बात खुलकर कही है कि समाजवादी विचारधारा के सभी लोग एक मंच पर आएं और ऐसा तालमेल बनाएं जिससे सभी को उचित सम्मान मिले और प्रदेश से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकें.

उन्होंने कहा कि मेरे कई बार आग्रह करने के बाद भी अभी तक इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है, न तो मेरी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व से कोई बातचीत हुई है.

शिवपाल यादव ने कहा कि हम अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये विश्वास दिलाते हैं कि किसी के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद गैर भाजपा दलों को एकजुट करना है.

प्रसपा मुखिया ने कहा कि 24 दिसंबर से हम पूरे उत्तर प्रदेश में गांव-गांव में जाकर पदयात्रा अभियान चलाएंगे. भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान सभी को मूर्ख बनाने का काम किया है. सरकार सबको शिक्षा, सम्मान, रोजगार और इलाज देने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here