
उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रर्दशन किया है. प्रर्दशन के दम पर ही समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव ने आगे की रणनीति को लेकर कमर कस ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब अखिलेश राज्य के हर जिलों में दौरा करेंगे.
समाजवादी पार्टी के एक शीर्ष नेता ने बातचीत के दौरान कहा कि जल्द ही पार्टी की ओर से जिला अध्यक्षों और राज्य पदाधिकारियों की लिस्ट को जारी किया जाएगा. नए संगठन में युवाओं और जमीन पर काम करने वाले नेताओं को तवज्जो दी जाएगी.जैसे ही संगठन का काम पूरा हो जाएगा, इसके बाद अखिलेश यादव राज्य के हर जिले का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधेते हुए कहा कि आज राज्य में महिलाओं के खिलाफ अप’राध इस कदर बढ़ रहे हैं जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. प्रदेश के लोगों में बेरोजगारी, आर्थिक मंदी को लेकर गुस्सा है. इस तरह अखिलेश यादव राज्य के हर हिस्से में जाकर राज्य औऱ केंद्र सरकार की पोल खोलेंगे. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की ओर से मेंबरशिप अभियान चलाया जाएगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को गठबंधन के बावजूद बड़ा झटका लगा था, लेकिन हाल ही में हुए उपचुनाव में रामपुर, जैदपुर, जलालपुर की जीत से समाजवादी पार्टी के जोश को जनता ने बढ़ा दिया है. खुद अखिलेश ने इस बात को स्वीकारा था कि जब वह अकेले लड़ते हैं तो चुनाव जीतते हैं.