
यूपी के बस्ती से भाजपा नेता कबीर तिवारी की ह’त्या के बाद जिले में ही एक बसपा नेता को गो’ली मार दी गई है. बसपा नेता पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधा’धुंध गो’लियां बरसाई. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए. तत्काल प्रभाव से उन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उनको लखनऊ के मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिले के आला-अधिकारियों ने घटना की छानबीन चालू कर दी है. रामराज जो कि बसपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैंं. उनकी भतीजी दीपिका गौतम भी जिला पंचायत सदस्य हैं इसके साथ ही वह बसपा की नेता भी है.
पुलिस की मानें तो गोली लगने के बाद घायल रामराज ने बताया कि कि गो’ली चलाने वाले उन्हीं के गांव के छिनकान तिवारी, अशोक तिवारी और उनका बहनोई लल्लू शुक्ला है. पुलिस के मुताबिक जमी’नी रं’जिश को लेकर गो’ली मा’री गई है, हालांकि पुुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक बस्ती के कप्तानगंज थानाअंतर्रगत आने वाले इटहिया के बसपा नेता रामराज स्कूटी से दवा लेने जा रहे थे. इसी समय वाल्टरगंज थाना के पास एक बाइक में सवार तीन लोगों ने सुकरौली के पास उनपर ता’बड’तोड़ गो’लियां चला दी.
गो’लिय़ों की आवाज को सुनकर वहां पर मौजूद लोगों में दह’शत का माहौल पनप गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल भिजवाया, लेकिन हालत गं’भीर होने के चलते लखनऊ मेडिकल कॅालेज रेफर कर दिया है.